Digital Nagar Nigam: नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समस्या के स्थाई समाधान के लिए मंगलवार को कार्रवाई की गई। इस संबंध में समस्या से तत्काल निजात दिलाने के लिए ईईएसएल के उच्चाधिकारियों से भी वार्ता की गई है। साथ ही बड़े वेंडर भेजे जाने का भी आग्रह किया गया है। उक्त समस्या को हल कराने के लिए पार्षदों के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसके तहत अभियान चलाकर सभी वार्डों में खराब हो चुके स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया जाएगा।
Digital Nagar Nigam: वर्तमान में 55 हजार लगाई गई हैं स्ट्रीट लाइट्स
नगर क्षेत्र में कुल स्ट्रीट लाइट की संख्या लगभग 55000 है। जिसको विभिन्न योजना अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया है जैसे नगर निगम द्वारा स्वयं, स्मार्ट सिटी, पीडब्लूडी, टूरिज्म, वाराणसी विकास प्राधिकरण, नेशनल हाईवे अथॉरिटी, जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा ) आदि जिसमें से सर्वाधिक करीब 40000 स्ट्रीट लाइट भारत सरकार की पीएसयू ईईएसएल द्वारा लगाए गए हैं। वर्तमान में इनमें से 11000 लाइट आ सीएमएस द्वारा कंप्यूटराइज्ड रूप से कंट्रोल की जाती हैं।