वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चिन्नप्पा ने सभी संप्रदायों के धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहारों (अलविदा की नमाज व ईद) के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कार्यालय में की। बैठक में मौजूद समस्त सम्प्रदायों के धर्म गुरुओं, पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों से उनकी समस्याओं को सुना गया तथा शांति सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखते के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नमाज मस्जिदों में ही अदा करें किसी सार्वजनिक स्थान जैसे सड़क, मॉल, पार्क जैसी जगहों पर नहीं।
बैठक में मातहतों को निर्देशित किया गया कि सुअर पालकों से वार्ता कर यह सुनिश्चित करेंगें कि अलविदा की नमाज व ईद के दौरान मस्जिदों के आस-पास सुअर खुले में न घूमे। ये भी सुनिश्चित करें कि अगर कोई अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई हो, इसके लिए सभी थाना प्रभारी सर्तक रहे साथ ही अधिकारियों को मामले से अवगत कराएं। डीजे या लाउडस्पीकर तय मानक पर ही बजे।
इसके बाद अपर पुलिस आयुक्त(कानून एवं व्यवस्था) एस चन्नप्पा ने गुरुवार को लॉट भैरव मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अलविदा की नमाज एवं ईद-उल-फितर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने और सुरक्षा, यातायात एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह की अध्यक्षता में अपने कार्यालय में धर्म गुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें ईद त्यौहार को लेकर लोगों से आपसी सौहार्द बनाने और भ्रामक खबर न फैलाएं साथ ही सोशल मीडिया का गलत उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ कमिश्नरेट थानों में भी पीस कमेटी की बैठक कर दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान सिंधोरा में थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्र ने नदोय गांव में नमाज को लेकर कुछ समस्या सामने आने मौके पर जाकर दोनों पक्षों से वार्ता कर समस्या को सुलझाने की बात कही। थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम की अध्यक्षता में थाना राजातालाब पर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रों के संभ्रांत लोगों ने भाग लिया। लोगों से शांति व आपसी सौहार्द बनाये रखने को कहा गया।