Varanasi: आगामी छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा ने काशी के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया। अस्सी घाट, गंगा महल घाट, रीवा घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, नमो घाट और ईश्वरगंगी तालाब का दौरा करते हुए उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों को सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में तेजी लाने के निर्देश दिए।
अस्सी घाट पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और व्रतियों की अनुमानित संख्या के बारे में पुरोहितों और स्थानीय लोगों से जानकारी ली। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि घाटों पर जमी सिल्ट की सफाई, मिट्टी का समतलीकरण, चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल, बैरिकेडिंग, लाइटिंग, साइनेज, और मलबा हटाने का कार्य तुरंत पूरा कराया जाए। मौके पर अपर्याप्त मैनपावर को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार तथा अपर नगर आयुक्त को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने आवश्यकतानुसार मैनपावर बढ़ाने और सभी घाटों पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया।

Varanasi: जल पुलिस व NDRF को अलर्ट रहने के निर्देश
जिलाधिकारी ने घाटों पर बेहतर आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाने का भी निर्देश दिया। ईश्वरगंगी तालाब पर सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जल पुलिस और एनडीआरएफ को भी तैयार रहने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में राहत और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।