Varanasi: नाट्य कला में काशी का नाम रौशन करने वाले और काशी का परचम लहराने वाले डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी को भारतेंदु नाट्य एकेडमी के अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। इस उपलक्ष्य में रोटरी क्लब बनारस के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी का भारतेंदु नाट्य एकेडमी के अध्यक्ष मनोनित किए जाने पर सिटीजन फोरम और रोटरी क्लब बनारस की ओर से सम्मान व स्वागत किया गया।

इस मौके पर समिति के वरिष्ठ सदस्य आलोक पारिख के संचालन में सिटीजन फोरम और रोटरी क्लब बनारस (Varanasi) के सभी सदस्यों ने एक-एक करके माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं मोमेंटो देकर डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी का सम्मान किया गया। इस मौके पर सिटीजन फोरम के सदस्य सुनील पारिख ने कार्यक्रम में आए सभी अथितिगणों का स्वागत किया।

Varanasi: नहीं छूटना चाहिए मुझसे मेरा काशी
इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी ने कहा कि आज मैं बहुत ही भावुक और थोड़ा डरा हुआ था क्योंकि जिन लोगों का मैंने हमेशा सम्मान किया और जो मेरे अग्रज है, आज वह मेरा सम्मान कर रहे हैं। सभी लोगों ने मुझसे यह दायित्व सौंपने से पहले पूछा था कि क्या मुझे यह दायित्व चाहिए तो मैंने बस इतना कहा कि आपको मुझे जो दायित्व देना है दीजिए मुझे स्वीकार है बस उन दायित्वों के चलते मेरा काशी (Varanasi) मुझसे नहीं छूटना चाहिए। मुझे जो भी कार्य करना है अपना काशी को साथ लेकर, काशी के संग करना है।

रंगमंच को मिलेगी नई दिशा
इस मौके पर सिटीजन फोरम (Varanasi) के अध्यक्ष राजेंद्र गोयनका ने डॉ. रतिशंकर त्रिपाठी के सम्मान में कहा कि रति शंकर जी की देन है जो बनारस में इतने फिल्मों की शूटिंग होने लगी। आज सभी लोगों के बीच फ़िल्मी दुनिया के लिए बनारस एक अनोखा जगह बना। वहीं जो रंगमंच की दुनिया विलुप्त हो चुकी है, हमें विश्वास है कि रतिशनकर जी उसे वापस लाने का काम करेंगे और इसके चलते रंगमंच को एक नई दिशा मिलेगी।

इसी कड़ी में वाराणसी (Varanasi) पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले ने कहा कि रति शंकर त्रिपाठी ने काशी के लिए आज से नहीं बाल्यकाल से ही अपनी कला को दिखाया और काशी का नाम रौशन किया। फिल्म स्टूडियो के लिए वह काफी समय से प्रयासरत हैं। उनके अंदर क्रिएशन और कार्य करने की क्षमता है और आज उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। हमें पूर्ण विश्वास है कि भारतेंदु एकेडमी को वह एक अलग मुकाम पर ले जायेंगे।
