कफ सिरप मामले में बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ प्रतिबंधित सिरप मामले में ED की इंट्री हो चुकी है , ED की टीम वाराणसी पहुंचीं हैं, जो शुभम जायसवाल के ठिकानों पर नोटिस चस्पा कर रही है ,ऐसे में ED की टीम सबसे पहले शुभम के प्रहलाद घाट स्थित आवास पहुंचीं जहाँ किसी के न मिलने पर घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया, तो वहीं थाना सिगरा अंतर्गत बादशाह बाग कॉलोनी में स्थित शुभम के दूसरे घर पहुंचीं, यहां ED का सामना शुभम के माँ से हुआ जिससें पूछताछ के बाद ED की टीम ने शुभम के माँ को नोटिस थमाया हैं।

पैन कार्ड,आधार कार्ड,बैंक खातों की मांगी डिटेल
ED इस मामले में प्रतिबंधित कफ सिरप द्वारा अकूत धन की जांच करेगी ,नशीले कफ सिरप की तस्करी से यह जुड़ा मामल है ,ईडी ने मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। जिसके साथ ही उसका पैन कार्ड,आधार कार्ड,बैंक खातों की डिटेल,कंपनियों की भी डिटेल मांगी गई है।

शुभम जायसवाल के घर पहुंची ED
आपको बतादें कि वाराणसी में अरबों रुपये के कफ सिरप अवैध कारोबार के आरोपी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल की सम्पति की जांच प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ की टीम ने शुरू कर दी है। मनी लांड्रिंग मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद ईडी की दो टीम ने एक साथ शुभम जायसवाल के मकान पर बुधवार शाम पहुंची।
आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट स्थित कायस्थ टोला मकान में बाहर से ताला बंद होने के कारण टीम ने नोटिस चस्पा की कार्रवाई की हैं, वहीं दूसरी टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग स्थित मकान पर गई है।

इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय लखनऊ जोनल टीम आरोपी शुभम जायसवाल और उसके माता, पिता समेत रिश्तेदारों की संपत्ति का भी ब्योरा खंगाल रही है। वहीं नोटिस चस्पा की कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में लकी गई हैं ।


