Election Varanasi: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। वाराणसी पहुंची सुप्रिया ने कहा कि 4 जून को सरकार बनने पर लोगों के खाते में खटाखट पैसे आयेंगे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वाराणसी में कांग्रेस चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा के कांग्रेस द्वारा आरक्षण खत्म करने के बयान पर कहा कि कांग्रेस क्यों किसी का आरक्षण समाप्त करेगी? भारतीय जनता पार्टी को जब अपनी हार सामने दिखाई दे रही है, तो वह ऐसा झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 400 पार का नारा दिया, लेकिन देश के विभिन्न राज्यों में उसकी ही पार्टी के नेताओं ने ऐसा बयान दिया कि 400 पार सीट आने पर वह लोग संविधान में बदलाव करेंगे।

Election Varanasi: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं – बीजेपी खेल रही हिंदू मुस्लिम कार्ड
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि अब जब जनता इन सब बातों की जानकारी रखने लगी, तो यह लोग हिंदू मुस्लिम का कार्ड खेलने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी शुरू से ही देश की 85% गरीब जनता की हिमायती रही है और अगर किसी को आरक्षण मिला है, तो वह उसकी भी समर्थक है।
उन्होंने कहा कि आज इंडिया एलायंस अपने दम पर सरकार बनाने के मुहाने पर जब आ गया है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कोई बात नहीं सूझ रही है। और यह लोग पूरी तरीके से अपनी झूठ पर उतारू हो गए हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

सुप्रिया ने कहा कि 4 जून को नतीजे आने के बाद 15 अगस्त से लोगों को खटाखट नौकरियां मिलनी शुरू हो जाएंगी। कहा कि काशीवासियों ने 10 साल तक प्रधानमंत्री चुना, अब सांसद चुनने का वक़्त आ गया है। वाराणसी के सांसद ही वाराणसी के विकास कर सकता है। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे सहित वाराणसी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय भी उपस्थित रहे।