जीतेंद्र श्रीवास्तव
Electricity News: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन डॉ. आशीष कुमार गोयल एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे और विद्युत बिलिंग प्रणाली का स्पॉट निरीक्षण किया। चेयरमैन डॉ. गोयल नगरीय विद्युत वितरण खंड-द्वितीय चौकाघाट के अधीन चंदुआ-छित्तूपुर क्षेत्र में पहुंचे और तीन उपभोक्ताओं के यहां लोड के सापेक्ष डिमांड चेक किया। उपभोक्ता ने जितने किलोवॉट का कनेक्शन लिया था, मौके पर उतना ही डिमांड मिला। इस दौरान चेयरमैन ने सभी उपभोक्ताओं को बिल भी मुहैया कराया और भुगतान के बाबत जानकारी ली।
चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने हिमांशु शेखर सिंह, सीएम उपाध्याय, सचिन कुमार सिंह से बिलिंग आदि व्यवस्था (Electricity News) के बाबत बातचीत की। बिल भुगतान के बारे में उपभोक्ताओं ने बताया कि ऑनलाइन भुगतान करते हैं। बताया कि समय पर उनको बिल मिल जाता है। भुगतान में विलंब होने पर विभाग से फोन आता है। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार शालीनता भरा होता है। हालांकि चेयरमैन की तरफ से अचानक पूछे गये इस सवाल से उपस्थित लोग सकपका गए थे। उपभोक्ताओं ने कहा कि विभागीय बिलिंग प्रणाली से वे संतुष्ट है। इधर बीच किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।
Electricity News: कार्यप्रणाली से चेयरमैन हुए संतुष्ट
तत्पश्चात चेयरमैन डॉ. गोयल ने अधिशासी अभियंता नीरज पांडेय से बिल वितरण प्रणाली (Electricity News) के बारे में जानकारी ली। एक्सईएन नीरज पांडेय ने पोल, ट्रांसफॉर्मर वाइज बनाये गये डायग्राम और रजिस्टर दिखाते हुए सम्पूर्ण फीडबैक दिया, जिससे चेयरमैन संतुष्ट नजर आए। इस दौरान पूर्वांचल-डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने चेयरमैन को बताया कि पिछले दिनों लखनऊ में हुए बैठक में एक्सईएन नीरज पांडेय की बिलिंग व्यवस्था का प्रस्तुतिकरण किया गया था।
इस पर चेयरमैन ने कहा कि याद आ गया। इसके पूर्व चेयरमैन ने सिगरा-रथयात्रा के बीच तारों के जंजाल के बाबत मिली शिकायत का मौका-मुआयना भी किया। भेलूपुर स्थित एक दुकान में जाकर दुकानदार से बिलिंग व्यवस्था के बारे में जाना। दुकानदार के यहां भी मीटर की चेकिंग की और लोड चेक किया।

चेयरमैन ने सामनेघाट की कॉलानियों में लंबी दूरी से खींचे गये केबलों के बाबत दिशा-निर्देश (Electricity News) दिया। वहां के उपभोक्ताओं से पोल और ट्रांसफॉर्मर का खर्च उठाने को कहा तो उपभोक्ताओं ने कहा कि हमने कनेक्शन काफी पहले से लिया है और अब हम कहां से इसका खर्च उठायेंगे। इस पर चेयरमैन ने केबलों की दूरी कम करने के लिए किसी योजना में प्लान बनाकर पोल और ट्रांसफॉर्मर लगाने का पूर्वांचल-डिस्कॉम के एमडी को निर्देश दिया। इसके बाद चेयरमैन डॉ. गोयल भिखारीपुर स्थित पूर्वांचल-डिस्कॉम पहुंचे और सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली की समीक्षा की।
बकायेदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने बताया कि बकायेदारों को ‘लाल नोटिस’ दी जा रही है। मंगलवार को भी एक हजार से अधिक बकायेदारों को यह नोटिस थमायी गयी है। निर्धारित समय पर बकाया जमा न करने पर उनके कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण व बैठक में एमडी शंभू कुमार, निदेशक (वाणिज्य) राजेंद्र प्रसाद, मुख्य अभियंता (वितरण) आनंद प्रकाश, अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना व अनिल वर्मा आदि थे।