वाराणसी। भाजपा नेता व पूर्व MLC शतरुद्र प्रकाश ने गृहकर में छूट मामले को एक बार फिर से उठाया है। उन्होंने इस मामले में पहले भी आवाज उठाई थी। जिसके बाद गुरुवार को एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि जनहित में और नगरहित में प्रत्येक वर्ष गृहकर में दी जाने वाली 10 फीसदी छूट को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
पूर्व एमएलसी ने कहा कि जब जलकर पर 10 फीसदी छूट है तो गृहकर में छूट देने से क्या परेशानी है। जलकर नगर निगम का ही एक विभाग है तो इसपर अंतर्विरोध क्यों है? कहा कि लखनऊ सहित अन्य नगर निगम गृहकर में छूट दे रहे हैं। मौजूदा दो महीनों से जलकर में 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। इस कारण मेरे जैसे अनेक करदाताओं (स्वकर) ने जलकल का बिल अदा कर दिया है। इन्हीं दो माह में जलकल को करीब छह करोड़ रुपये कर के रूप में मिले हैं। लेकिन अफसोस की बात है कि सामान्य कर यानि गृहकर में यह छूट रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे लाखों करदाता गृहकर में 10 फीसदी छूट का इंतजार कर रहे हैं। हैरत की बात है कि लखनऊ नगर गिगम में गृहकर में छूट दी जा रही है लेकिन वाराणसी में नहीं। कहा कि इस बारे में मेयर अशोक तिवारी को पत्र भेजकर मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए जारी गृहकर में 10 प्रतिशत की छूट देने की मांग की थी।