Fatehpur News: सपा प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फतेहपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जो चुनौतियां हमारे सामने आने वाली हैं। उससे निपटने के लिए तैयार रहें। भाजपा लगातार लोगों को नये नये नारों से गुमराह कर रही है। ना किसान की आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला।
अखिलेश यादव फतेहपुर में लोक जागरण अभियान के अन्तर्गत दो दिवसीय समाजवादी प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया और जमकर भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा।

Fatehpur News: जनता की उम्मीदों पर बीजेपी ने फेरा पानी
कार्यक्रम समापन के बाद लखनऊ वापस जाते समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत (Fatehpur News) की। उन्होंने उत्तर प्रदेश व केन्द्र सरकार पर हमला बोला। सपा अध्यक्ष ने कहा कि झूठ बोलने वालों का बोलबाला है। कभी-कभी झूठ वालों को लाभ मिल जाता है। जनता को लगा कि बीजेपी वाले सोना देंगे, लोगों को लगा कि इनकी सरकार आएगी तो बिजली सस्ती मिलेगी और 24 घंटे बिजली मिलेगी। लेकिन 09 साल बाद लोगों की उम्मीदें पूरी होने के बजाए पानी फिर गया है।
बता दें कि अखिलेश यादव भाजपा पर अपने बयानों का जरिए अक्सर हमले करते रहते हैं। वे केंद्र व प्रदेश सरकार की कमियों पर भी सवाल उठाते रहते हैं।