Fighting Video Viral: वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया इलाके में सोमवार की रात जमकर बवाल हुआ। यहां जमीनी विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान जमकर रॉड और स्टाम्प चले। इस अबवल में छ: लोग घायल हो गए। जिन्हें ईलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस मारपीट का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल, मलदहिया क्षेत्र में एक पक्ष के लड़के की शादी के आयोजन के लिए मेहंदी की रस्म [Fighting Video Viral] चल रही थी। इस दौरान जमीनी विवाद में पट्टीदारों की लड़ाई में दूसरे पक्ष ने जानलेवा हमला कर दिया। विडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी एक पक्ष के ऊपर रॉड और स्टाम्प से हमला कर रहे हैं। सभी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे।
इस संबंध में दुल्हे की मां सुधा देवी ने बताया कि कल उसके लड़के की मेहंदी थी और उत्सव का माहौल था। सभी लोग खुश थे अचानक रात में लगभग 11 बजे हमारे पट्टीदारों ने हमारे बेटे रितेश सोनकर (30) और पति विजयी सोनकर (60) पर जानलेवा हमला कर दिया। सभी हमलावरों के हाथ में लाठी डंडा था और सभी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे।
Fighting Video Viral: पहले भी मिली थी जान से मारने की धमकी
दुल्हे की मां ने बताया कि सभी ने उसके बेटे को पहले भी जान से मारने की धमकी [Fighting Video Viral] दी थी। हमलावरों ने कहा था कि घोड़ी चढ़ेगा तो गोली देंगे। वहीं घायल दूल्हे रितेश ने बताया कि अचानक हमला किया गया जिसमें मेरा एक हाथ और कंधा टूट गया। इसके अलावा मेरे पिता जी का जबड़ा काटकर लटक गया है जिन्हे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं दूल्हे ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने बहुत हल्की धाराओं में मुकदमा लिखा है हमने जब कहा कि 307 क्यों नहीं लगाईं तो बोले हमने मुकदमा लिख दिया है आप कोर्ट से धारा बढ़वा लेना।