वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण [Finance Minister Nirmala Sitharaman] आज वाराणसी पहुंची हैं। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस जो कि 10 अक्टूबर को मनाया जायेगा, इसके लिए IIT-BHU में आज से स्टूडेंट काउंसिल सविर्सेज कार्यक्रम की शुरूआत हुई है जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया। IIT-BHU के स्वतंत्रता भवन सभागार में शाम 4 बजे तक होने वाले इस कार्यक्रम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संबोधित भी करेंगी।

इस दौरान वित्त मंत्री [Finance Minister Nirmala Sitharaman] विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर छात्रों और प्रोफेसरों से बातचीत करेंगी। इस कार्यक्रम में हिस्सा और बातचीत के बाद वह शाम 5 बजे तक नई दिल्ली के लिए वाराणसी से रावण हो जाएंगी।

इससे पहले Finance Minister Nirmala Sitharaman 27 अगस्त को आई थी वाराणसी
इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण [Finance Minister Nirmala Sitharaman] 27 अगस्त को वाराणसी आईं थीं। उन्होंने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दरबार और मां अन्नपूर्णा का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया था। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चकों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बाबा का विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन-अर्चन और अभिषेक कराया था।