Nirmala Sitharaman: नाटकोट्टम क्षत्रम की ओर से दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए काशी में बनने वाली श्री काशी नटूकोट्टई नगर क्षत्रम धर्मशाला का भूमिपूजन धूमधाम से किया गया। रविवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण [Nirmala Sitharaman] की मौजूदगी में धर्मशाला की आधारशिला रखी गई। इसका निर्माण डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। अक्तूबर 2025 में धर्मशाला को श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा।
Nirmala Sitharaman: ढोल-नगाड़ों की धुन पर पूरा माहौल हुआ भक्तिमय
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी के सिगरा स्थित नटराज सिनेमा के सामने क्षत्रम की जमीन पर बनने वाली दस मंजिला धर्मशाला में 135 कमरे होंगे। इसका भूमिपूजन केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण [Nirmala Sitharaman] ने किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों की धुन पर पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए काशी में नाटकोट्टम क्षत्रम की ओर से धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। क्षत्रम के अध्यक्ष लेना नारायण ने बताया कि नाटकोट्टम क्षत्रम की 62 हजार स्क्वायर फीट जमीन है।
क्षत्रम के अध्यक्ष लेना नारायण ने बताया कि 15 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में बनने वाली इस धर्मशाला का नाम श्रीकाशी नटूकोट्टई नगर क्षत्रम होगा। रविवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में धर्मशाला की आधारशिला रखी गई। इसका निर्माण डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। अक्तूबर 2025 में धर्मशाला को श्रद्धालुओं को समर्पित कर दिया जाएगा। धर्मशाला को दक्षिण भारत से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से निर्मित कराया जा रहा है।
काशीवास की इच्छा रखने और काशी का भ्रमण करने वाले श्रद्धालुओं को इससे सुविधा मिलेगी। 21 अप्रैल को धर्मशाला के भूमिपूजन समारोह में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रेगुपति समेत कई विशिष्टजन शामिल रहे।