वाराणसी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तीन दिवसीय काशी दौरे पर हैं। वे शुक्रवार को यहां देर शाम पहुंची। उन्होंने रात्रि को यहां बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में आराम किया। इसके बाद वे शनिवार को काशी-तमिल संगमम में शामिल होने तमिलनाडु से आए तमिल डेलीगेट्स संग केदारघाट व हनुमान घाट स्थित मंदिरों में दर्शन व पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने बजड़े पर सवार होकर गंगा में नौकायन भी किया।

वित्तमंत्री ने तमिलनाडु से आए लोगों से उनके परिवार व उनके रहन-सहन के बारे में जाना। साथ ही उन्होंने काशी और तमिलनाडु की संस्कृति में समानताओं को भी जाना। उन्होंने काशी के मंदिरों के बाहर बज रहे शहनाई को भी सुना और वहां की संस्कृति को जाना।

वित्तमंत्री रविवार को बीएचयू एम्फीथिएटर में आयोजित काशी-तमिल संगमम में हिस्सा लेंगी। साथ ही वे बीएचयू के स्टूडेंट्स से भी बातचीत करेंगी। इस दौरान वे वाराणसी में 250 बेड के शंकर आई हॉस्पिटल का भी शिलान्यास करेंगी।

