Varanasi: धार्मिक संत और सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर संतोषाचार्य संतोष दास ने सोशल मीडिया पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा के खिलाफ चौक थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। अज्ञात दो अन्य लोगों को भी इस मुकदमे में नामजद किया गया है।
संतोषाचार्य का आरोप है कि अजय शर्मा ने फेसबुक पर उनका नाम लिखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर (Varanasi) में हुए एक धार्मिक आयोजन को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी जानबूझकर सनातन परंपरा और संत समाज को बदनाम करने की मंशा से की गई है।
Varanasi: जलाभिषेक कार्यक्रम को लेकर विवाद
घटना 13 जुलाई की है जब अयोध्या के हनुमानगढ़ी निर्वाणी अखाड़े के अध्यक्ष और वरिष्ठ संत महंत जलाभिषेक के लिए पहली बार काशी आए थे। उन्होंने श्रद्धापूर्वक जल चढ़ाया, जिसे संतोषाचार्य ने धार्मिक कर्तव्य बताया। वहीं सोशल मीडिया पर इस आयोजन को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की गई।
प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप
संतोषाचार्य का कहना है कि अजय शर्मा की पोस्ट से उनकी सार्वजनिक छवि धूमिल हुई है और इससे धार्मिक सौहार्द को भी ठेस पहुंच सकती है। उन्होंने पुलिस (Varanasi) से अजय शर्मा व अन्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त शिकायत (Varanasi) के आधार पर आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।