Varanasi: फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी बाजार में किराना की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस घटना में 5 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। बताते चलें कि फूलपुर [Varanasi] के मंगारी निवासी शंभु जायसवाल के किराने की दुकान के दूसरे मंजिल पर रविवार की भोर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।
Varanasi: बिजली आपूर्ति ठप कराते हुए आग पर काबू पाया गया
तड़के सुबह जब लोग वहां टहलने के लिए निकले तो उन्होंने बगल में रह रहे शंभू जायसवाल को सूचना दी। उसके बाद आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह से बिजली आपूर्ति ठप कराते हुए आग पर काबू पाया गया।
दुकान मालिक के अनुसार, आग की घंटा में दूकान में रखा 5 लाख रुपए से अधिक के समान जलकर राख हो गया है। सूचना पर फॉयर बिग्रेड व पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गए थे।