वाराणसी (Varanasi) के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित रामेष्ट नगर कॉलोनी में एक झुग्गी में भयंकर आग लग गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कुछ बच्चे सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे, जिनकी चिंगारी से झुग्गी ने आग पकड़ ली। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया।
इस घटना में पश्चिम बंगाल के वीरभूमि से आए एनरूल शेख का हजारों का सामान और 20 हजार रुपये नकद जलकर राख हो गए। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Varanasi: पड़ोसियों ने निभाई अहम भूमिका
आग लगने के बाद पास के घर में रहने वाले बबलू चौरसिया और संजय शर्मा ने अपने पानी के पाइप से झुग्गी में पानी डालना शुरू किया, जिससे आग को तेजी से फैलने से रोका जा सका। फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई थी, हालांकि फायर सर्विस की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच सकी, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पश्चिम बंगाल के एनरूल शेख का हुआ बड़ा नुकसान
वीरभूमि, पश्चिम बंगाल के रहने वाले एनरूल शेख और उनकी पत्नी सरीना बानों यहाँ रहते हैं और कूड़ा बीनने का काम करते हैं। घटना के समय, वे शाम को काम पर निकले हुए थे। जब उन्हें आग की सूचना मिली, तो वे जल्दी से वहां पहुंचे। एनरूल ने बताया कि पिछले 10 महीनों से वह घर नहीं गए थे और कूड़ा बीनकर जमा किए गए 20 हजार रुपये झुग्गी में रखे थे। इस आग में उनका सारा पैसा और घर का सामान जलकर राख हो गया।