Football Tournament: सेण्ट जॉन्स स्कूल, बी० एल० डब्ल्यू० के तत्वाधान में मंडलीय स्तरीय 28 वां एम. जे. एम. फुटबॉल प्रतियोगिता (Football Tournament) शनिवार से प्रारम्भ हुई, जिसमें कुल 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सेंट जॉन्स स्कूल, मढौली के प्रधानाचार्य फादर सुसाईराजजी ने फुटबॉल को किक मारकर किया।
सेमी फाइनल की दौड़ में गाजीपुर की टीम ने ज्योति निकेतन की टीम को 3-2 से पराजित (Football Tournament) किया। वहीं दूसरी ओर सेण्ट जॉन्स बी० एल० डब्ल्यू० की टीम ने भदोही की टीम को 3-0 से पछाड़ कर फाइनल में अपनी जगह बनायी। फाइनल मैच सेण्ट जॉन्स गाजीपुर और सेपट जॉन्स बी० एल० डब्ल्यू० के बीच खेला गया जिसमें बी० एल० डब्ल्यू० ने 2-0 से गाजीपुर की टीम को परास्त कर ट्राफी अपने नाम कर लिया।

Football Tournament: मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे दिव्यांश उपाध्याय
मैन ऑफ द मैच ‘कीपर’ आलोक कुमार बी० एल० डब्ल्यू० रहे। वहीं मैन ऑफ द टूर्नामेंट (Football Tournament) दिव्यांश उपाध्याय रहे। जिन्होंने पूरी लीग में कुल 9 गोल किये। मुख्य अतिथि के रूप में फादर सुसईराज जी ने विजेता टीम और विजेताओं को ट्राफी तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी को उनके उत्तम प्रदर्शन के लिए सराहना भी की ।
इस दौरान समस्त आयोजन फादर गुरुसंतराज उप प्रधानाचार्य संजय भारती, खेल प्रशिक्षक आनंद श्रीवास्तव, गुमा थापा एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा विद्यालय प्रबंधन समिति की देखरेख में कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
सेमिनार आयोजित कर सीपीआर के बारे में दी गई जानकारी
बी० एल० डब्ल्यू स्थित सेण्ट जॉन्स स्कूल में शनिवार को सी.पी.आर सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें सी.पी.आर के विषय में जानकारी दी गई। विशेषज्ञ डॉ. शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि किसी व्यक्ति की दिल की गति अचानक रुक जाने पर कोई भी व्यक्ति उस व्यक्ति को सी.पी.आर के सहायता से व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने सी.पी.आर देने की कई विधियोँ को भी समझाया। शिव शक्ति प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि सी.पी.आर हृदय गति रुकने के 3 मिनट के अंदर देना है।छात्र छात्रों के साथ साथ विद्यालय प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं में भी उत्सुकता पूर्वक सीखा और समझाया।
