वाराणसी। दुनिया की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीस देशों के मंत्री समूह से संबद्ध जी-20 समिट की बैठक में हिस्सा लेने शनिवार की शाम केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर सपत्नीक वाराणसी पहुंचे। रविवार से 13 जून तक यह आयोजन है। डॉ. जयशंकर मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के आरंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष वर्चुअल संबोधन होगा। मीटिंग में विभिन्न देशों के डेवलपमेंट मिनिस्टर्स शहरी विकास पर मंथन करेंगे। डॉ. जयशंतर के बाबतपुर हवाईअड्डा पहुंचने पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विदेश मंत्री ने उनसे कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।
नदेसर स्थित तारांकित होटल पहुंचने पर विदेश मंत्री का परंपरागत ढंग से पुष्पवर्षा करते हुए टीका लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कहा कि यह तो बाबा की नगरी है। यहां आना सौभाग्य की बात है। इस दौरान विदेश मंत्री ने भाजपा के लोगों से बात कर उनके पद और जिम्मेदारियों की जानकारी ली। अपने इस दौरे में 11 जून की सुबह वह एक बूथ कार्यकर्ता के आवास पर अल्पाहार करेंगे। उसके बाद मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित ‘भारतीय विदेश नीति : उद्देश्य व विशेषताएं’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करने वालों में भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सांसद वीपी सरोज, महापौर अशोक तिवारी, भाजपा प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश, विधायकद्वय सौरभ श्रीवास्तव तथा डॉ. अवधेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, राष्ट्रीय संयोजक विदेश संपर्क विभाग विजय चौथाईवाले, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, प्रदेश संयोजक विदेश संपर्क विभाग मनोज शाह, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, मधुकर चित्रांश, शैलेश पांडेय आदि थे।