- उत्तराखंड के पूर्व सीएम (Former CM of UK) त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे वाराणसी
- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत की
- कम से कम देश के बाहर जाकर देश की छवि को नहीं बिगाड़ना चाहिए – त्रिवेंद्र सिंह रावत
- पहलवानों के विरोध को नहीं मिलना चाहिए राजनीतिक पहलू का रूप – उत्तराखंड के पूर्व सीएम
वाराणसी | उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of UK) त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत की।

चुनावी रणनीतियों से सम्बंधित पूछे गए सवाल के जवाब में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of UK) त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि सबसे पहले बाबा के दरबार में हाजिरी लगाऊंगा और उसके बाद केंद्र सरकार की जो नौ साल की उपलब्धियां है उन्हें जन-जन तक पंहुचाऊँगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी जो पांच लोकसभा की सीटे है उनका भ्रमण कर मैं कार्यकर्ताओं और इससे जुड़े जो भी लोग होंगे सभी से हम बात करेंगे।
वहीं उतराखण्ड के पूर्व सीएम (Former CM of UK) ने पीएम के कार्यकाल में वाराणसी के साथ-साथ पूरे देश सभी राज्यों में जिसप्रकार से विकास कार्यों किए गए उसको लेकर उनकी सराहना की।

मीडिया से बातचीत में आगे उन्होंने पहलवानों के विरोध को लेकर कहा कि पहलवानों ने जो भी कहा उसपर जांच चल रही है। जनता ने और देश ने उनको सम्मान दिया है और इसपर राजनीतिक पहलू नहीं आना चाहिए।
राहुल गाँधी के अमेरिका में किये गये ब्यान पर बोले उत्तराखंड के पूर्व सीएम (Former CM of UK)
वहीं राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर तंज करते हुए और उसे निन्दात्मक कृत्य बताते हुए उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कम से कम देश के बाहर जाकर देश की छवि को नहीं बिगाड़ना चाहिए। यह बेहद गलत बात है और ऐसा लगता है कि राहुल गांधी अब हताश हो चुके हैं और निराश होकर वह ऐसी बयानबाजी कर रहें हैं।

वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of UK) त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2000 के नोट के चलन से बाहर होने के ऐलान का समर्थन करते हुए कहा कि यह एक अच्छा कदम है जनता के लिए, देश के लिए क्योंकि अब हमारा देश पूरी तरह से डिजिटल होता जा रहा है और सरकार ने इसके लिए भरपूर समय दिया है। जिससे किसी को दिक्कत भी नहीं होगी।