- छात्र-छात्राओं से की बातचीत, कलाकृतियों एवं कला प्रदर्शनी को देखा
वाराणसी। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को काशी पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ की ओर से क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी एवं ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित कला मेले का अवलोकन किया। पूर्व राष्ट्रपति के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कला मेला में स्टॉल पर रखे कलाकृतियों एवं कला प्रदर्शनी को भी देखा। कला स्टॉल पर छात्र-छात्राओं से बातचीत की। क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी में पूर्वांचल के जिले के संबंधित कलाकारों की कला प्रदर्शित की गई है प्रदर्शित कलाकृतियों में स्टील लाइफ, प्रकृति चित्रण, मानव आकृतियां, पोट्रेट एवं मिक्स मीडियम, सिरेमिककला, मूर्तिकला के अंतर्गत बनाए गए कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है। विभाग परिसर के मैदान में इंस्टॉलेशन आर्ट का भी प्रदर्शन किया गया है, जिसमें ध्यान मुद्रा में योगी, जलपरी, इंडिया गेट, मगरमच्छ एवं बंदरों की कहानियों को इंस्टॉलेशन आर्ट को साकार कर रहा है। यहां जी-20 सम्मेलन आदि का भी प्रदर्शन किया गया है। मेला में 18 कला स्टाल एवं पांच फूड स्टॉल लगाए गए हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अमिता सिंह, प्रो. संजय कुशवाहा शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ. राम राज, डॉ. स्नेह लता कुशवाहा, शालिनी कश्यप, डॉ. शशिकांत नाग, डॉ. विजय रंजन, डॉ. सुभ्रा वर्मा, अर्पिता वीर चौरसिया, अलका अस्थाना, प्रशांत कुमार, बृजेश यादव, कृष्ण चंद्र गुप्ता, आदित्य सिंह, प्रवीण प्रकाश हिमांशू आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आये पूर्व राष्ट्रपति को विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा ने पुष्प एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
समाज के बुद्धजीवी वर्ग सामाजिक जिम्मेदारियों का करें निर्वहन : रामनाथ कोविंद
वाराणसी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को भारत माता मंदिर के परिसर में टीटीएफ फाउंडेशन के बच्चों और सदस्यों से मुलाकात की। बच्चों को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा कि अपने पांच साल के कार्यकाल में मुझे कभी मौका नहीं मिला कि बच्चों की मैं पीड़ा जान सकूं। उन्होंने कहा कि यदि इन बच्चों का जन्म गरीबी में हुआ है तो इनकी गलती नहीं है, समाज के बुद्धजीवि वर्ग की जिÞम्मेदारी है की वो अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे, तो इन बच्चों का भी भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। इस मौके पर संस्था के बच्ची रानी, संध्या, गरिमा ने गुलाब का फूल व तुलसी का पौधा देकर उनका स्वागत किया। संस्था की छात्रा खुशबू ने अपने द्वारा बनाई गयी उनकी पेंटिंग भेंट दी. संस्था का सदस्य रंजीत रंजन और प्रशांत शर्मा ने उनको भारत के 52 महान संतों की तस्वीर उनको भेंट की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यापीठ के कुलपति आनंद त्यागी, प्रो॰ संजय सिंह के साथ संस्था के सदस्य यजत, वैभव, अंकित, प्रशांत, रंजित रंजन, तरुण, अंकिता, ऋचा, नयन मौजूद रहें।
