वाराणसी। कैंट थाना के घौसाबाद निवासिनी स्वीटी मौर्य को नोएडा में मल्टिनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला मित्र ने 1.80 लाख ठग लिया। पीड़िता ने कैंट थाने में तहरीर दी।
स्वीटी की माने तो नोएडा सेक्टर-19 निवासिनी महिला मित्र श्रेया मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय कंपनी में आॅनलाइन व्यवसाय के नाम पर उससे गूगल-पे के माध्यम से एक लाख अस्सी हजार की जालसाजी की। स्वीटी मौर्या के अनुसार उनकी महिला मित्र ने बीते साल 27 सितंबर से 01 नवंबर तक कई किश्तों में भुगतान अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। आरोपिता ने पीड़िता के नाम से ईमेल आईडी भी बना ली तथा पैसे के एवज में महिला मित्र ने उन्हें कोई लाभ भी नहीं दिया। भुगतान मांगने पर जब आरोपी युवती ने इनकार किया तो पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया।