- पुलिस ने 8 धाराओं में तीन पर दर्ज किया मुकदमा
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां ठग ने पहले नौकरी देने के नाम पर पैसे लिए, फिर लौटाने के नाम पर चेक दिए। जिसके बाद चेक बाउंस हो गया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी के पटिया इलाके के रहने वाले इंजिनियर दुर्गेश सिन्हा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने वास्तु खंड गोमती नगर, पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ की रहने वाली अपराजिता, उनके पति वैभव श्रीवास्तव और वैभव के पिता अनिल श्रीवास्तव के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत के साथ विभिन्न सबूतों को भी दिखाया। इसके बाद पुलिस ने कुल 8 धाराओं में तीनों लोगों पर केस दर्ज किया है।
फोन पर धमकी का आरोप
दुर्गेश सिन्हा ने आरोप लगाया है कि उनके छोटे भाई की नौकरी लगवाने के नाम पर सभी ने पांच लाख रुपए की मांग की। इस पर असमर्थता जताने पर 2।20 लाख साल 2021 में लिया। इसके बाद साक्षात्कार भी कराया। इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली। पैसा वापस लौटाने के नाम पर दो चेक भी भेजे, जब दोनों चेक बैंक में जमा करने गये तो दोनों चेक बाउंस हो गया। फोन करने पर गाली-गलौज धमकी सभी देते हैं। पुलिस शनिवार को मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।