कामाख्या पाण्डेय
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के छितूपुर इलाके में स्थित तारा नगर कॉलोनी में रहने वाले उत्तम प्रसाद गुप्ता से पेन्सिल का कारोबार कराने के नाम पर ठगी की गई। तारा नगर में किराये के मकान में रहने वाला जालसाज रामजी सिंह एक लाख चौबीस हजार रूपये लेकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर रामजी सिंह और उसकी पत्नी आशा सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
भुक्तभोगी का आरोप है कि रामजी सिंह से बीते नवंबर माह में कॉलोनी में मुलाकात हुई थी। उसने खुद को आर० वी० इंटर प्राइजेज के नाम से पेन्सिल बनाने की कंपनी चलाने की बात किया। झांसे में लेकर पेन्सिल बनाने के लिए मशीन लगाने के नाम दो बार में एक लाख चालीस हजार रूपये पड़ाव स्थित बैंक में अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कराया। इस बीच उत्तम किसी काम के सिलसिले में बाहर चला गया। मौका देख मकान खाली कर रामजी सिंह फरार हो गया। फोन करने पर खुद को हरियाणा में होने की बात किया। जबकि जालसाज शहर में रहकर अपने ख़ाता से पैसा निकाला था। पीड़ित के अनुसार, जालसाज के झांसे में कई लोग अपना लाखों गवां चुके हैं।