- हवाई अड्डे पर विशेष तैयारी
अरविंद मिश्रा
वाराणसी। काशी में होने G-20 सम्मलेन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे को संवारने का काम चल रहा है। यहां पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय संस्कृति और काशी की परम्परा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
शिवत्व को समर्पित पेंटिंग
काशी में होने वाला जी 20 सम्मेलन पूर्ण रूप से काशीपुराधिपति को समर्पित होगा। हवाई अड्डे से गंगा घाट तक कण कण में शिव के विविध स्वरूपो के दर्शन शिवत्व का अहसास कराएंगे। हवाई अड्डे पर उतरने वाले पर्यटकों को शिव की नगरी की भव्यता का अहसास हो जाएगा। यहां पर शिवलिंग के आकर की खास पेंटिंग तैयार कराई जा रही है, जो देश की सबसे बड़ी पेंटिंग होगी।

कांच का होगा शिवलिंग
जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने विदेशी मेहमान सबसे पहले हवाई अड्डे पर ही आएंगे। यहाँ पहुंचते ही उन्हें शिव की नगरी में होने का एहसास हो, इसके लिए हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान पर शिवलिंग की पेंटिंग कराई जा रही है। कांच की बनी इस अद्भुत शिवलिंग में लोग खुद को निहार भी सकेंगे। शिवलिंग के आकार की ये देश की सबसे बड़ी म्यूरल पेंटिंग होगी इसका आकार 20 गुणे 30 फिट का होगा।
विदेशी भी कर रहे पेंटिंग बनाने में सहयोग
हवाई अड्डे पर बन रहे शिवलिंग रूपी भित्त चित्र को बनाने में प्रोफेसर सुरेश नायर के साथ बीएचयू के दस छात्रों के अलावा काशी में रहने वाले विदेशी भी उक्त पेंटिंग को बनाने में सहयोग कर रहे हैं इसमे अमेरिका और डेनमार्क के आर्टिस्ट सामिल है।
जी 20 शिखर सम्मेलन में पहुचने वाले विदेशी मेहमानों को बीएचयू के प्रो।सुरेश नायर व उनकी टीम द्वारा बनाई गई शिवलिंग की यह पेंटिंग हवाई अड्डे से ही काशी शिव की नगरी में होने की अनुभूति कराएगा।
- अर्यमा सान्याल निदेशक