दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले 20 देशों के मंत्री समूह रविवार से तीन दिनों तक वाराणसी में शहरी विकास पर मंथन किया। 11 से 13 जून तक आयोजित की गयी इस जी-20 बैठक के नेतृत्व के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहें। आज यानि मंगलवार को इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन जी-20 में शामिल हुए सभी 20 देशों के डेलीगेट्स (G-20 delegate) सारनाथ स्थित म्यूजियम का भ्रमण करने के लिए पहुंचे।
जहां उन्होंने संग्रहालय में संग्रहित की गयी सभी कीमती वस्तुओं व एंटिक चीजों के बारे में जाना। आइए दिखाते है आपको डेलीगेट्स (G-20 delegate) के सारनाथ संग्रहालय के भ्रमण का नजारा तस्वीरों के जरिए….






20 देशों के डेलीगेट्स (G-20 delegate) पहुंचे सारनाथ स्थित म्यूजियम






May You Read : ससुर-दामाद के विवाद में जीजा ने चालाई साले पर गोली, फिर खुद को भी गोली मारकर की आत्महत्या





वाराणसी में दुनिया के 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों के विकास मंत्रियों की बैठक सबसे अहम मानी जा रही है। इसमें जी-20 देशों के विकास मंत्री शहरी विकास पर मंथन किया। उनकी मौजूदगी में पूरे विश्व को विकास के नए वाराणसी मॉडल से रूबरू करवाया गया।