वाराणसी। 11 जून से होने वाली जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले विदेशी मेहमान वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की भव्य आरती (Ganga Aarti) देखेंगे। इसके लिए गंगा सेवा निधि की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। इन्हीं तैयारियों को देखते हुए शुक्रवार की शाम विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (Ganga Aarti) का माक ड्रिल हुआ। इस माक ड्रिल के दौराल मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तैयारियों का जायजा लिया और सभी को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।

बताते चलें कि काशी में इस बार जी-20 मीटिंग मंत्री स्तर की होगी। विभिन्न देशों से आने वाले विदेशी मेहमान काशी भ्रमण करेंगे। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (Ganga Aarti) का अवलोकन भी करेंगे। इसके मद्देनजर गंगा सेवा निधि व प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। विदेशी मेहमानों के आगमन के दौरान दशाश्वमेध घाट पर वैसे ही भव्य आरती होगी, जैसे विशेष पर्वों व आयोजन के दौरान की जाती है। माक ड्रिल में गंगा आरती, अतिथियों के बैठने आदि व्यवस्थाओं का रिहर्सल किया गया।

गंगा आरती (Ganga Aarti) में शामिल होंगी 18 देव कन्याएं
सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा कि काशीवासियों के लिए हर्षाेल्सास की बात है कि जी-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है। विदेशी डेलिगेशन का काशी आगमन हो रहा है। मेहमान दशाश्वमेध घाट पर भगवती मां गंगा की आरती (Ganga Aarti) में भाग लेंगे। सेवा निधि की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है।

बता दें कि इस दिव्य गंगा आरती (Ganga Aarti) में नौ आरती होगी। इसी के साथ ही इस गंगा आरती में 18 देव कन्याएं शामिल होंगी और दशाश्वमेध घाट को भव्य व दिव्य रूप में सजाया जाएगा।




