वाराणसी (Varanasi) के कुछ युवकों ने अपने मनबढ़ की सीमा लांग दी। मनबढ़ों ने पहले वाहन चालक पर हमला किया। इतना ही नहीं इसके बाद जब चालक की सुचना पर पैंथर दस्ता मौके पर पहुंचा तो उन्होंने दस्ता के सिपाही को भी जख्मी कर दिया। दरअसल, पैंथर दस्ता जब आरोपितों को बाइक पर बैठाकर थाने ले जा रहे थे कि उनमें से एक युवक ने सिपाही पर कड़े से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया।
युवक के प्रहार से सिपाही की नाक की हड्डी टूट गई। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर एसीपी सारनाथ (Varanasi) अतुल अंजाम त्रिपाठी समेत पुलिसकर्मी पहुंचे और वह आरोपितों की धर-पकड़ में जुटी रही।
Varanasi: चालक ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी
आरोपित निखिल तिवारी और प्रखर उपाध्याय की वाहन चालक से गौरा बाजार के पास कुछ कहासुनी हो गई थी। इस पर चालक ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पैंथर दस्ता मौके पर पहुंचा। पुलिसवाले (Varanasi) ने दोनों आरोपितों से पूछताछ की। उसके बाद बाइक पर बैठाकर थाने ले जाने लगा। इसी दौरान बीच रास्ते निखिल तिवारी ने कड़े से सिपाही पर प्रहार कर दिया। कड़े के प्रहार से पुलिसकर्मी को गहरी चोटें आईं और उसकी नाक की हड्डी टूट गई।
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। आननफानन में एसीपी सारनाथ और चौबेपुर एसओ मौके पर पहुंच गए। एसीपी सारनाथ (Varanasi) और थानाध्यक्ष प्रखर उपाध्याय की घर पर उसकी तलाश में पहुंचे, लेकिन प्रखर उपाध्याय घर पर नहीं था उसकी बहन ने बताया कि वह किसी कार्य से कहीं गया हुआ है। फिर पुलिस निखिल तिवारी के घर पर पहुंची, जहां उसके चाचा बृजेश तिवारी शराब पीते हुए पकड़े गए। उसे हिरासत में ले लिया गया।