Ghazipur News : एक बार फिर पति-पत्नी के सात जन्मो तक साथ देने वाले रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गाजीपुर (Ghazipur News) के खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना गांव में 29 सितंबर को हुई मोबाइल व्यापारी की हत्या में उसकी पत्नी का नाम सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया क्योंकि वह इस शादी से खुश नहीं थी। फिलहाल पुलिस प्रेमी की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी के अलावा भाड़े के दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिधौना गांव (Ghazipur News) के रहने वाले मोबाइल व्यापारी स्वतंत्र भारती की हत्या 29 सितंबर की शाम उस समय कर दी गई थी जब वो अपनी पत्नी के लिए चॉकलेट लेने गया था। लाश घर आई तो पत्नी कंचन, पति की लाश से लिपट के रोई। उसका रोना देख ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं थीं सभी उसकी कच्ची गृहस्थी को लेकर चिंतित थे। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए सर्विलांस की सहायता ली तो शक की सुई स्वतंत्र की पत्नी कंचन पर ही आकर टिक गईं।
Ghazipur News : पुलिस ने निकाली एक्टिव मोबाइल नंबरों की सीडीआर
एसपी गाजीपुर (Ghazipur News) ओमवीर सिंह ने बताया कि ह्त्या के फ़ौरन बाद एक्टिव हुई एसओजी और सर्विलांस टीम ने हत्या के समय और उसके पहले और बाद में आस-पास के एरिया में एक्टिव मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकाली तो उसमे स्वतंत्र की पत्नी कंचन का फोन भी एक्टिव दिखा और एक अन्य मोबाइल भी एक्टिव दिखा जो घटनास्थल के बहुत करीब से होकर गुजरा था। इसपर कंचन से पूछताछ की गई। पहले तो उसने कुछ नहीं बोला पर बादमे टूट गई और अपने प्रेमी को पाने के लिए रची गई हत्या की साजिश से पर्दा उठा दिया।
कंचन ने पुलिस (Ghazipur News) को बताया कि वह दूसरी जाति के युवक वीरू से प्यार करती थी पर घर वालों ने जाति अलग होने की वजह से शादी नहीं करवाई। शादी के बाद भी वह वीरू से बात करती थी। उसका मन यहां नहीं लग रहा था। एक दिन वीरू फोन करके उसे बहुत रोया तो उसने स्वतंत्र को मारने की बात कही जिसपर वीरू ने पूरा प्लान बनाया और कंचन को समझा दिया। कंचन ने बताया कि 29 सितंबर को प्लान के मुताबिक शाम में स्वतंत्र से महंगी चॉकलेट खाने की जिद की ताकि वह दूर जाए और जैसे ही वह घर के बाहर निकला उसने वीरू को फोन कर दिया।
कंचन ने बताया कि वीरू को बताया की स्वतंत्र चॉकलेट लेने जा रहा है और उसके कुछ ही देर बाद उसकी हत्या की खबर आ गई। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि कंचन के बयान के बाद भाड़े के दो हत्यारों गोविन्द यादव ग्राम डिहिया थाना नन्दगंज गाजीपुर (Ghazipur News) और गामा बिन्द निवासी हकीमपुर सोन्थी थाना नन्दगंज गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा गया है। वहीं पुलिस शादियाबाद थानाक्षेत्र के खुटवां गांव निवासी प्रेमी वीरू की तलाश में दबिश दे रही है।