Ghazipur: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में एक लाख रुपये के इनामी अपराधी मोहम्मद जाहिद को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई। हालांकि, इस मुठभेड़ में एक अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
पुलिस को मुठभेड़ स्थल से जाहिद के पास से एक अवैध पिस्टल, गोलियां और देसी शराब से भरा एक बैग बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए भदौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में मारा गया जाहिद आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था।
Ghazipur: ये था पूरा मामला
19 और 20 अगस्त की रात को गाजीपुर में आरपीएफ के दो जवान, जावेद खान और प्रमोद कुमार, अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में तस्करों ने दोनों जवानों पर हमला कर दिया, उन्हें बुरी तरह पीटा और फिर चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से मोहम्मद जाहिद मुख्य आरोपी के रूप में वांछित था।
जाहिद को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ, जीआरपी दिलदारनगर और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने दिलदारनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में घेराबंदी की। पुलिस और जाहिद के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जाहिद को भदौरा के सीएचसी में ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फरार बदमाश की तलाश में पुलिस अभी भी जुटी हुई है। जाहिद पर आरपीएफ जवानों की हत्या के अलावा अपहरण, मारपीट और अवैध शराब तस्करी जैसे कई गंभीर मामलों में भी आरोप थे।
Comments 1