राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) आज यानि रविवार से वाराणसी और इसके आसपास के जिलों में प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, जिसमें रामनगर किले की यात्रा भी शामिल है। रामनगर किले की यात्रा के दौरान वह वहां रात्रि भोजन भी करेंगी। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। प्रशासन द्वारा चारों-ओर पैनी नजर रखी जा रही हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। इसके साथ ही उनके स्वागत के लिए भी तैयारियां पुरी की जा चुकी हैं।
बताते चलें कि राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel) रविवार की दोपहर करीब 1:25 बजे जौनपुर में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद वाराणसी लौटेंगी। देर शाम को वह रामनगर किले का दौरा करेंगी, जहां उनका रात्रिभोज होगा।
इन महत्वपूर्ण समारोहों में राज्यपाल (Anandiben Patel) रहेंगी शामिल
23 सितंबर को सुबह 9:20 बजे, राज्यपाल आजमगढ़ स्थित सुहेलदेव विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में जाएंगी। वहां से लौटने के बाद, वे शाम 4 बजे आयुक्त सभागार में आयोजित काशी सीएसआर कॉन्क्लेव में शामिल होंगी।
24 सितंबर को, राज्यपाल (Anandiben Patel) बलिया स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। दोपहर 1:30 बजे लौटने के बाद, वे शहर के कुछ प्रमुख व्यक्तियों से मुलाकात करेंगी। वहीं अपने प्रवास के आखिरी दिन यानि 25 सितंबर को सुबह 9:50 बजे, वे काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह की भी अतिथि बनेंगी।
Comments 1