- पुलिस और वीडीए (Varanasi) की टीम पर किसानों ने पथराव करना शुरू कर दिया
- आस-पास से 6 थानों से भी पुलिस की फोर्स घटना स्थल पर पहुंची
- वीडीए कर्मियों ने जेसीबी के द्वारा निशानदेही का कार्य शुरू कर दिया
वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार को विकास प्राधिकरण (वीडीए) और प्रशासन की टीम ट्रांसपोर्ट नगर रोहनिया में निशानदेही करने पहुंची। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर वहां हंगामा शुरू हो गया और किसान वीडीए की टीम से भिड़ गए। यह हंगामा यहीं नहीं रूका जब पुलिस ने वहां से किसानों (kisaan) को हटाना चाहा तो उन्होंने पुलिस और वीडीए की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके पलटवार में पुलिस ने भी लाठी चार्ज किया।

इस घटना ने इतना भयानक रूप ले लिया कि वहां दो महिला समेत 11 किसान घायल हो गए और दरोगा कुलदीप कुमार को भी चोटें आ गयी। कंट्रोल की सूचना पर आस-पास से 6 थानों से भी पुलिस की फोर्स घटना स्थल पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल से किसानों को वहां से खदेड़ा।

Varanasi : आखिर क्यों किया गया है यह कार्य, जिसपर किसानों ने किया हंगामा
विकास प्राधिकरण के लिए रोहनियां में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अधिकारियों को लगातार किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर वाले स्थल पर टाउन प्लानिंग स्कीम को आकार देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे है। जिसके चलते टीम वीडीए की टीम दोपहर 12 बजे रोहनियां ट्रांसपोर्ट नगर में अतिक्रमण खाली कराने पहुंची। जैसे ही पुलिस की टीम ने क्षेत्र को घेरे में लिया वैसे ही वीडीए कर्मियों (Varanasi) ने जेसीबी के द्वारा निशानदेही का कार्य शुरू कर दिया।

May You Read : आदिविश्वेश्वर को मिले मुक्ति, बड़ादेव महादेव मंदिर में किया गया हवन
सूचना पाकर ट्रांसपोर्ट नगर (Varanasi) योजना से प्रभावित चारों गांव के किसान पहुंच गए। जिसके बाद किसानों ने विरोध शुरू कर निशानदेही को रोकने का प्रयास किया। पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बात कही, तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। किसानों के विरोध का सामना करने के बीच वीडीए की हर कोशिश नाकाम रही और टीम को वापस लौट गई।