Gyanvapi Exhibition: श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास एवं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले ज्ञानवापी का सच सामने लाने की पहल की गयी है। दोनों संगठन की तरफ से 30 जुलाई को चौकाघाट स्थित गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल में श्री आदि विश्वेश्वर मंदिर के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी (Gyanvapi Exhibition) लगाई जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। जनजागरण के लिए स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसमें ज्ञानवापी से जुड़े तथ्य व साक्ष्यों की फोटो छपेगी। जरूरत पड़ने पर इसे न्यायालय सहित अन्य स्थानों पर प्रस्तुत किया जा सकेगा।
श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के संरक्षक और आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि ज्ञानवापी को 354 वर्ष पहले मुगल शासक औरंगजेब ने ध्वस्त कराया था। साथ ही मंदिर का स्वरूप बदल दिया था। इस तथ्य से जनता को अवगत कराना है। घर-घर तक आदि विश्वेश्वर मंदिर का सत्य (Gyanvapi Exhibition) पहुंचाना है।
संगोष्ठी में ही मंदिर के प्रतिरूप (मॉडल) का अनावरण किया जाएगा। 50 पेज वाली रंगीन और आकर्षक स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसमें ज्ञानवापी मंदिर से संबंधित साक्ष्य व तथ्य हैं। कार्यक्रम में रामायण धारावाहिक के गायक राजेश तिवारी और उनकी टीम भजनों की भी प्रस्तुति करेंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
Gyanvapi Exhibition: कई संतों व भाजपा नेताओं का भी आगमन
संयोजक डॉ. राम प्रसाद सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में पूज्य संत स्वामी दीपांकर महाराज, सुरेश चौहान, सांसद मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कपिल मिश्रा का आगमन हो रहा है। इस दौरान न्यास के संरक्षक व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन व ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के नायक सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार के शासकीय अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान आयोजित प्रदर्शनी में श्री आदि विश्वेश्वर मंदिर ज्ञानवापी के दुर्लभ चित्रों का अवलोकन भी किया जा सकेगा।