Solar Panel Campaign : वाराणसी जनपद में “हर घर सोलर रूफ टॉफ योजना” को अमली जामा पहनाने की कवायद शुरू की गयी है। वर्तमान में अबतक 664 उपभोक्ताओं ने 27 मेगावाट क्षमता का यह प्लांट इंस्टॉल किया है। आगामी 31 जनवरी तक 25 हजार घरों में इस योजना के तहत प्लांट लगाने का लक्ष्य है।

जिले के शहर इलाके के बिजली उपभोक्ताओं के छतों पर लगभग दो किलोवाट क्षमता का स्थान खाली है। फलस्वरूप करीब लगभग दो हजार रुपये प्रति माह की दर से संबंधित उपभोक्ता को नुकसान हो रहा है। उन छतों पर “हर घर सोलर लाइट योजना” {Solar Panel Campaign} के जरिये लाभान्वित हो सकते हैं। इसके लिए कुल बजट पर भारत सरकार प्रति किलो वाट पर लगभग 15 हजार रुपये तथा यूपी सरकार 30 हजार रुपये अनुदान प्राथमिकता पर 30 दिन के अंदर डीबीटी के जरिये नेशनल पोर्टल के रजिस्टर्ड वेंडर के माध्यम से देंगे।
Solar Panel Campaign : यूपी नेडा अनुपम शुक्ल ने साझा की जानकारी
मंडलायुक्त सभागार में निदेशक यूपी नेडा अनुपम शुक्ल ने पत्रकार-वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2022 में नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in का उद्घाटन किया था। इसके जरिये प्रत्येक घर में रूफ टॉप सोलर प्लांट {Solar Panel Campaign} लगाने के लिए केंद्र राज्य सरकार अनुदान दे रही है। जिसके अंतर्गत वाराणसी में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गांव में यदि किसी किसान का खेत खाली रह जाता है तो उसकी लगातार क्षति होती है। उसी प्रकार बनारस शहर में दो केवी विद्युत उपभोक्ता {Solar Panel Campaign} की छत खाली है उसे लगातार आर्थिक क्षति हो रही है। सो, अफसरों व पार्षदों के सहयोग से हर घर सोलर स्थापित कर काशीवासियों को तीन केवी क्षमता तक प्लांट लगाकर 14588 रुपये प्रति केवी केंद्र से और प्रदेश सरकार से अधिकतम 30 हजार रुपये अनुदान देंगे।
श्री शुक्ल ने कहा कि यदि उपभोक्ता का दो केवी तक बिजली कनेक्शन है तो लगभग 1.20 लाख रुपये नेशनल पोर्टल के रजिस्टर वेंडर को भुगतान करना होगा। उपभोक्ता के खाते में करीब 30 दिन में डीबीटी के जरिये सब्सिडी आ जाएगी। इससे अधिक किलोवाट के उपभोक्ता अनुदान आदि की विस्तृत जानकारी यूपीनेडा की वेबसाईट www.upneda.org.in पर ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि संयंत्र के मॉड्यूल की गारंटी अवधि 25 वर्ष है। इसलिए उपभोक्ता की लागत लगभग तीन साल में वापस हो जाएगी। शेष 22 वर्षो तक सोलर रूफटॉप {Solar Panel Campaign} संयंत्र लगभग 24 हजार रुपये प्रति वर्ष की दर से कुल 5.28 लाख रुपये का लाभ देगा।