हरे कृष्ण हरे राम सकीर्तन सोसाइटी (Hare Krishna Hare Ram Sakirtan Society) की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 6, 7 और 8 सितम्बर को महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम की शुरुआत 6 सितम्बर को अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी से शोभायात्रा (Hare Krishna Hare Ram Sakirtan Society) के साथ की जाएगी। वहीं 7 सितम्बर को श्री लड्डू गोपाल का पंचामृत से महाभिषेक किया जायेगा। इसके बाद कार्यक्रम के अंतिम दिन यानि कि 8 सितम्बर को सामूहिक भंडारे के साथ इसका समापन होगा।
बता दें कि कार्यक्रम (Hare Krishna Hare Ram Sakirtan Society) के माध्यम से जन-जन में पर्यावरण को बचने, अपने नगर काशी को स्वच्छ रखने, वर्षा-जल संचय और जल संचय के साथ नारी शक्ति के सम्मान का संकल्प लिया जाएगा। इस कार्यक्रम की जानकारी आज रविवार को आयोजित किये गये प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था की प्रभारी अध्यक्ष प्रियंका केशरी ने दी।
बताते चलें कि शोभायात्रा (Hare Krishna Hare Ram Sakirtan Society) सजन तिराहे से होकर नगर निगम के रस्ते से होते हुए सिगरा होकर महमूरगंज शीलनगर माहेश्वरी भवन पहुंचेगी। वहीं पर कार्यक्रम की शुरुआत होते हुए तीन दिवस समारोह संपन्न होगा।

Hare Krishna Hare Ram Sakirtan Society : सभी विग्रहों का होगा भव्य श्रृंगार
कार्यक्रम (Hare Krishna Hare Ram Sakirtan Society) में प्रतिदिन श्री राधागोविन्ददेव जी, श्री जगन्नाथ देव जी, बलदेव जी और सुभद्रा महारानी जी के विग्रहों का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इस दौरान नृत्य नाटिका वंदना सेवा डांस एकेडमी द्वारा महामंत्र का गायन भावपूर्ण नृत्यों के साथ किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मातृशक्ति पदाधिकारियों के साथ-साथ उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रभु, गोपीजी प्रभु, महामंत्री मुकेश प्रभु और मीडिया प्रभारी गुरुप्रसाद प्रभु के साथ अन्य कई लोग उपस्थित रहें।