Hathras: हाथरस के सत्संग कार्यक्रम में अभी तक 122 लोगों के मौत की खबर है। घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर खेद भी जताया है। वहीं अब खबर आ रही है कि सीएम इस घटना के बड़े जिम्मेदारों पर एक्शन लेने की तैयारी में हैं। सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कर शासन के ओर से बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हाथरस (Hathras) में हुए हादसे की सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ADG आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम योगी ने इन अधिकारियों से जांच कर अगले 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है।
सीएम योगी इस हादसे को लेकर काफी सतर्क हैं। उन्होंने घटना के प्रति अपना दुःख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Hathras: सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी ने हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर उनके समुचित उपचार कराने और मौके पर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए हैं।
Comments 1