Varanasi News: सावन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के बीच वाराणसी जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर हवाला कारोबार से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। रविवार को स्टेशन के ओल्ड फुट ओवर ब्रिज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के ट्रॉली बैग से ₹35 लाख नकद बरामद किए गए। पूछताछ में वह इस भारी भरकम रकम का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मौके से उसे हिरासत में ले लिया है।
जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह के अनुसार, यह कार्रवाई इंस्पेक्टर राजोल नागर के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के तहत की गई। स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर गई, जिसके ट्रॉली बैग की तलाशी में 35 लाख रुपये नकद मिले।
गिरफ्तार व्यक्ति सासाराम (बिहार) जाने की तैयारी में था। रकम के स्रोत की पूछताछ पर वह कोई वैध जवाब नहीं दे सका। उसके पास से मिले एक-एक रुपये के तीन नोट भी संदेह बढ़ाते हैं, क्योंकि हवाला कारोबार (Varanasi News) में यह एक पहचान संकेत के तौर पर प्रयोग होते हैं।
Varanasi News: इनकम टैक्स विभाग भी जांच में शामिल
मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जीआरपी के साथ संयुक्त जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला हवाला ट्रांजेक्शन का प्रतीत हो रहा है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि क्या यह व्यक्ति किसी संगठित हवाला नेटवर्क का हिस्सा है। बरामद रकम की जांच (Varanasi News) के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन की भी जांच की जा रही है।
सावन में सुरक्षा के चलते बढ़ाई गई सतर्कता
सावन माह में वाराणसी रेलवे स्टेशन (Varanasi News) पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जीआरपी की यह कार्रवाई इसी कड़ी का हिस्सा थी, जिसमें गंभीर वित्तीय अपराध का सुराग मिला।
फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और रकम को सीज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हवाला जैसे आर्थिक अपराधों पर नकेल कसने के लिए रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख ट्रांजिट पॉइंट्स पर जांच अभियान और तेज किए जा सकते हैं।