Varanasi: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने वाराणसी दौरे के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लिया। उन्होंने सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) को एम्स का दर्जा मिलने की तैयारियों और प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर आईएमएस के निदेशक प्रो. एस.एन. संखवार, वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मेडिकल कॉलेज के लिए बजट और स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये के बजट की घोषणा पर चर्चा हुई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर भी विस्तार से मंथन किया गया। जेपी नड्डा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेडिकल सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाई जाए, जिससे वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हो सकें।
Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, नमो घाट पहुंचे
बैठक के बाद जेपी नड्डा ने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया और वहां बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह नमो घाट पहुंचे, जहां उन्होंने काशी तमिल संगमम के विविध कार्यक्रमों में भाग लिया। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने सांस्कृतिक संध्या का आनंद लिया और इस पहल को भारतीय संस्कृति के अद्भुत संगम का प्रतीक बताया।
दिल्ली के लिए हुए रवाना
वाराणसी दौरे के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं और सांस्कृतिक आयोजनों में व्यस्त रहे जेपी नड्डा देर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।