- संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई गयी सुरक्षा गश्त के निर्देश
वाराणसी। प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट है। घटना के दूसरे दिन रविवार को भी शहर और जिले के देहात क्षेत्र में मिश्रित और संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती रही सुबह सभी क्षेत्रों के एसीपी थाना पुलिस के साथ निकले और फुट पेट्रोलिंग की।
शहर में एडिशनल सीपी अपराध एवम मुख्यालय संतोष कुमार सिंह ने बजरडिहा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उधर, एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था एस चनप्पा ने गोदौलिया, नई सड़क, चौक, ज्ञानवापी क्षेत्र में भ्रमण कर मोके पर हालात जाना डीसीपी काशी आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। साथ ही सभी थानों में भी बैठक कर शांति बहाली के लिए अपील करने का निर्देश दिया। उधर मिश्रित आबादी वाले बाजारों में माहौल शांतिपूर्ण है।

मंडुवाडीह पुलिस ने लहरतारा क्षेत्र के महेशपुर तथा बौलिया गश्त किया। रविवार की सुबह चाय व पान की दुकान खुलते ही लोगो का अपने घर के नजदीक के चौराहों व तिराहों पर लोग अटकल लगाते नजर आएं लेकिन धारा 144 लगा होने के चलते लगातार चक्रमण करते पुलिस वाले लोगों को चाय व पान की दुकानों पर जमघट करने से मना करते नजर आये। भेलूपुर थाना पुलिस सने बजरडीहा में एक प्लाटून पीएसी के साथ पुलिस लाइन से पुलिस की एक टोली तैनाती की है। रेवड़ी तालाब में एक इंस्पेक्टर एक प्लाटून पीएसी के साथ थाने की फोर्स तैनात की गई। शिवाला में एक इंस्पेक्टर के साथ एक सेक्शन पीएसी तैनात की गई। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए इंस्पेक्टर भेलूपुर एसीपी भेलूपुर फोर्स के साथ इलाके में भ्रमण कर रहे हैं।