- हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) के अवसर पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
- पत्रकारों को अंगवस्त्रम पहना कर काशी कोहिनूर रत्न से सम्मानित किया गया
- कार्यक्रम में सबसे पहले संस्था के चयनित पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ‘‘उपज’’ वाराणसी इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिवपुर स्थित राघव राम वर्मा बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ जो कि हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) के अवसर पर आयोजित किया गया। इस संगोष्ठी में वाराणसी जिले के पांच वरिष्ठ पत्रकारों को संस्था की तरफ से अंगवस्त्रम पहना कर काशी कोहिनूर रत्न से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले संस्था के चयनित पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।
हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) पर आयोजित कार्यक्रम
हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम इस के मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा (विधान परिषद सदस्य) उत्तर प्रदेश सरकार एवं संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध कमिश्नरेट, वाराणसी ने संयुक्त रूप से सर्वप्रथम वरिष्ठ पत्रकार ए. के. लारी, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु उपाध्याय, संपादक सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत एवं पत्रकार मनीष चौरसिया को यह सम्मान देकर सम्मानित किया।


हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day) के मौके पर बोलते हुए एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की बहुत आवश्यकता है, जिसे आप जैसे कर्मठ पत्रकारों के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्थाओं में एक पत्रकार की लेखनी का बहुत ही अहम रोल होता है। जिस जगह पर आम व्यक्ति की पहुंच नहीं होती है वहां पर भी अपने जान की परवाह किए बगैर एक पत्रकार पहुंचकर समाज की परेशानियों को सबके सामने लाने का काम करता है।

May You Read : नकाबपोश बदमाशों ने मारी दो युवकों गोली, दस हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार
अंत में उन्होंने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं उसमें मीडिया की बहुत ही अहम भूमिका है। मौके पर बोलते हुए अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने कहा कि मीडिया और पुलिस सिक्के के दो पहलू हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को जगाने एवं समाज के लोगों को सच्चाई से रूबरू कराने में भी पत्रकारों की बहुत अहम भूमिका होती है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद बागी एवं महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि को संस्था की तरफ से मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम का संचालन मोनेश श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष बालमुकुंद, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सहित दर्जनों की संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौके पर मौजूद रहें।