ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़ी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) को लेकर शहर में माहौल गरमाने लगा है। फिल्म के समर्थन में अब ज्ञानवापी केस का हिन्दू पक्ष खुलकर सामने आ गया है। समर्थकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म को टैक्स फ्री करने और रिलीज के दिन सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा तैनात करने की मांग की है।
11 जुलाई को रिलीज हो रही फिल्म Udaipur Files
फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। खास बात यह है कि उस दिन सावन का पहला शुक्रवार (जुमा) भी है, जिससे प्रशासन के लिए हालात संभालना चुनौती बन सकता है। हिन्दू पक्ष ने ‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) को सच्चाई पर आधारित बताते हुए जनजागरण का माध्यम करार दिया और कहा कि यह फिल्म ज्ञानवापी से जुड़ी ऐतिहासिक और धार्मिक तथ्यों को सामने लाने का प्रयास करती है।

वहीं दूसरी ओर, मस्जिद पक्ष पहले ही फिल्म पर आपत्ति जता चुका है। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने प्रशासन से फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की औपचारिक मांग की है। कमेटी का कहना है कि यह फिल्म धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर सकती है।