History Sheeter Meeting: पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन के निर्देश पर दशाश्वमेध थाना में हिस्ट्रीशीटर की मीटिंग रखी गई। जिसकी अध्यक्षता एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने की। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य हिस्ट्रीशीटर्स का भौतिक सत्यापन कराना था।
एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस मीटिंग में सभी हिस्ट्रीशीटर्स को बुलाया गया था। जिसमें जेल में बंद अथवा फरार एचएस के अलावा सभी ने भाग लिया। सभी ने अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

History Sheeter Meeting: सभी ने किया अपराध छोड़ने का वादा
हिस्ट्रीशीटर्स की मीटिंग में पाया गया कि सभी हिस्ट्रीशीटर्स ने अपराध की दुनिया का रूख छोड़ दिया है। इसके साथ ही सभी एचएस ने थाना प्रभारी दशाश्वमेध को किसी भी प्रकार के अपराध न करने का वचन दिया।
बता दें कि जनपद में अपराध पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने सभी एसीपी को अपने – अपने थानों में हिस्ट्रीशीटर की मीटिंग रखकर उंका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में एसीपी दशाश्वमेध ने शनिवार को दशाश्वमेध थाने में हिस्ट्रीशीटर की मीटिंग आयोजित कराई। इससे पूर्व शुक्रवार को चौक थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर के लिए चौक थाने में यह मीटिंग रखी गई थी।