काशी में 17 नवंबर से शुरू हो रहे काशी-तमिल संगमम में लगे एक होर्डिंग ने विवाद खड़ा कर दिया है। NSUI-BHU ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की है। NSUI-BHU ने लिखा है, “पांच सौ साल पुराना रत्नेश्वर महादेव मंदिर का शिखर पिछले छह साल से बना नहीं है। टूटे हुए शिखर की तस्वीर के साथ साहब ने अपनी पूरी फ़ोटो लगाई है, अच्छा होता मंदिर के शिखर को पहले बनाते।
पांच सौ साल पुराना रत्नेश्वर महादेव मंदिर का शिखर पिछले छह साल से बना नहीं है। टूटे हुए शिखर की तस्वीर के साथ साहब ने अपनी पूरी फ़ोटो लगाई है,अच्छा होता मंदिर के शिखर को पहले बनाते! pic.twitter.com/Rpk9MKgk1J
— NSUI BHU (@NSUI_BHU) November 16, 2022
NSUI
काशी-तमिल संगमम के मद्देनजर पूरे बीएचयू कैंपस में होर्डिंग्स लगाई गई हैं। इस होर्डिंग में पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ काशी का 500 वर्ष पुराना मंदिर दिखाई दे रहा है। जो कि अपने अक्ष पर 9० झुका हुआ है।
आक्शीय बिजली के कारण मंदिर के शिखर का कुछ हिस्सा 6 वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हो गया था। होर्डिंग में इसी मंदिर के साथ नरेन्द्र मोदी की फोटो लगा दी गई है। जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। NSUI-BHU ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से शेयर करते हुए लिखा कि अच्छा होता कि साहब पहले इसे बनवाते फिर होर्डिंग्स लगवाते।