Varanasi: कोतवाली थाना क्षेत्र के पत्थर गली में सोमवार को एक जर्जर मकान ढह गया। हादसा सुबह लगभग 10:30 बजे हुआ जब मकान संख्या K-9/13 का सामने वाला हिस्सा अचानक गिर गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना के तुरंत बाद एसीपी कोतवाली ईशान सोनी और कोतवाली थाना प्रभारी राजीव सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया। इसके अलावा, एनडीआरएफ की टीम ने भी राहत और बचाव कार्य आरंभ किया।

मकान काफी पुराना था, और नगर निगम ने पहले ही इसके मालिक को नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मकान के मालिक रामचंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें भवन की जर्जर स्थिति की जानकारी थी, लेकिन इसे सुधारने का काम समय पर नहीं हो सका।

Varanasi: मकान में तीन किरायेदार परिवारों के साथ रहते थे
इस मकान में लंबे समय से तीन किरायेदार—अशोक यादव, विनोद कुमार गौड़, और मोहन कुमार विश्वकर्मा अपने परिवारों के साथ रह रहे थे। जब घटना हुई, तब मकान का आगे का हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया, लेकिन सभी निवासी सुरक्षित रूप से भवन के पिछले हिस्से से पड़ोसी के घर में चले गए, जिससे उनकी जान बच गई।

हालांकि, मलबे के नीचे तीन गाड़ियां दब गई हैं, जिनके बारे में अधिक जानकारी अभी जुटाई जा रही है। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर चिंता है, खासकर उन पुराने भवनों के संबंध में जिन्हें नगर निगम ने पहले ही नोटिस जारी किया है, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई है।