लोकसभा सीट पर अयोग्य घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवर को प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं पहले कई बार कह चुका हूं कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके उदाहरण हम आए दिन देख रहे हैं। मैंने संसद में पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों को लेकर सवाल पूछा। अडानी को नियमों में बदलाव करके एअरपोर्ट दे दिए गए। इसपर मैंने संसद में बात की।’
राहुल गाँधी ने कहा, ‘संसद में दिया मेरा भाषण हटा दिया गया और बाद में मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक विस्तृत उत्तर लिखा। कुछ मंत्रियों ने मेरे बारे में झूठ लिखा कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी। लेकिन मैंने ऐसा कोई सवाल नहीं किया है। मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। मैं पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर सवाल उठता रहूंगा और भारत में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘यह पूरा ड्रामा है, जो प्रधानमंत्री को एक साधारण से सवाल से बचाने के लिए किया गया है? अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए किसके गए? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं। भले ही वे मुझे स्थायी रूप से योग्य घोषित कर दें, मैं अपना काम करता रहूंगा। इससे की फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद के अंदर हूं या नहीं, मैं देश के लिए लड़ता रहूंगा। मुझे अपनी तपस्या करनी है, वो मैं करके दिखाऊंगा।

