Green Vegetables : आज कल कम उम्र में ही लोगों में बैक पेन की समस्या आम हो गई है, उम्र बढ़ने पर यह समस्या और बढ़ जाती है।बैक पैन में एक्स रसाइज कर सकते हैं। लेकिन एक अच्छी डाइट भी इसमें महत्वपूर्ण होती है।अच्छी डाइट हमारे शरीर को सुरक्षा प्रदान करती है।आज यंग जेनरेशन ट्रेडिशनल हेल्दीो फूड की बजाय जल्दी से बनने वाले खाने को पसंद करती है।यह चिंता का विषय है।आज हम आपको बताने जा रहे हैं उस हेल्दी डाइट के बारें में जो बुढ़ापे में आपका सहारा बनेगी। साथ ही जो सिर्फ स्किन ही नहीं, आपका हार्ट, आपकी आंखें और लिवर को भी जवां बनाए रखने में सहायक हैं।
समय से पहले बूढ़ा होने से बचाती हैं ये 5 हरी सब्जियां
1 हृदय स्वास्थ्य बनाए रखती है केल:
यह एक प्रकार की हरी और पत्तेदार सब्जी है, जो आपकी सेहत के लिए अच्छी होती है। इसे खाने का बेस्ट तरीका है कि आप इसे कच्चा सलाद के रूप में ही खाएं। अगर आप इसे कुक करके खाती हैं, तो कूकिंग की प्रक्रिया के दौरान इसका आधा पोषण खो जाता है। केल में विटामिन ए, सी और के के साथ कैल्शियम, फोलेट, पोटेशियम और फाइबर होते हैं, जो आपके हृदय के लिए भी आवश्यक होते है।
2 वजन कंट्रोल रखती है लेट्यूस :
लेट्यूस तो आप जरूर ही खाती होंगी चाहे वह बर्गर के बीच में ही क्यों न हो। यह भी एक बहुत ही क्रंची हरी सब्जी होती है, जो हमेशा कच्ची ही खाई जाती है । इसे आप सलाद के रूप में भी खा सकती हैं और इसका आप रैप बना कर भी खा सकती है।लेट्यूस में किसी भी तरह का फैट नहीं होता । इसलिए यह चीज इसे और भी अधिक सेहत मंद बना देती है और वजन कम करने वाली महिलाओं के लिए भी यह लाभदायक होता है।
3 आंखों की रोशनी बनाए रखता है पालक :
पालक में थियामिन होता है जो हमारे शरीर में मौजूद कार्बोहाइड्रेट को एनर्जी में तब्दील करने में मदद करता है । इसलिए पालक हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी मदद करती है । हमारे शरीर में प्राकृतिक रूप से थियामिन नहीं बनता है इसलिए आपको कुछ एक्सटर्नल स्रोत की आवश्यकता पड़ती है। पालक का सेवन आप बहुत से अलग-अलग तरीकों में कर सकती हैं जैसे पालक पनीर, पालक चाट और हरी सब्जी आदि ।ये आपकी आंखों की रोशनी को बनाए रखने में भी मददगार है।
4 लिवर को हेल्दी रखती है पत्ता गोभी :
पत्ता गोभी भी विटामिन सी और सल्फर का एक बहुत उत्तम स्रोत होती है ।इसमें मौजूद पौष्टिक तत्त्व हमारे शरीर से यूरिक एसिड को हटाने में मदद करते हैं और यह शरीर को टॉक्सिन फ्री बनाने में भी मदद करती है।यह हमारे लीवर को भी अच्छी सेहत प्रदान करती है इसलिए इसका भी सेवन करना आपको आज से ही शुरू कर देना चाहिए।
5 इम्युनिटी बढ़ाती है बोकचोय :
इसे चाइनीज पत्ता गोभी कहा जाता है ।इस सब्जी में लगभग 90% पानी ही होता है ।इसमें 2 प्रतिशत कार्ब और एक प्रतिशत फैट मौजूद होता है ।यह फाइबर का भी एक अच्छा स्रोत होती है ।अगर आप विटामिन सी, ए और के जैसे तत्त्व से युक्त कोई सब्जी ढूंढ रही हैं तो यह सब्जी आप के लिए बेस्ट रहने वाली है।
Anupama Dubey