Passport: अगर आप भी बनवाना चाहते हैं अपना पासपोर्ट तो अब आपको करना होगा क्लीन शेव। दरअसल, दाढ़ी वाली फोटो लगाने से दस्तावेजों के मिलान में दिक्कतें आ रही हैं। इसको देखते हुए वाराणसी के महमूरगंज स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट बनवाने के लिए अब दस्तावेजों में बिना दाढ़ी वाली फोटो लगानी होगी।
Passport: दाढ़ी के चलते दस्तावेजों के मिलान में आती है परेशानी
इसके बारे में बताते हुए सहायक पासपोर्ट अधिकारी प्रतिभा वर्मा ने बताया कि आधार, पैन कार्ड और दूसरे दस्तावेजों में फोटो पुरानी रहती है, लेकिन आवदेनकर्ता जब आवेदन करते हैं तो अपनी नई फोटो जिसमें दाढ़ी वाली फोटो रहती है, वह लगाते हैं। ऐसे में दस्तावेजों के मिलान में परेशानी आती है। इसीलिए पासपोर्ट (Passport) बनवाने के लिए आवेदनकर्ता दस्तावेज में फोटो चेंज कराएं या फिर दाढ़ी क्लीन करा कर दोबारा टोकन बुक करें। अगर दस्तावेज और आवेदन के समय फोटो नहीं मिलेगी तो पासपोर्ट नहीं बनेगा।
बताते चलें कि पासपोर्ट कार्यालय पर आजमगढ़, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया व जौनपुर जनपदों से रोजाना 500 से अधिक लोग पासपोर्ट (Passport) बनवाने के लिए आते हैं। इसके लिए आवेदन करते समय फोटो में दाढ़ी होने की वजह से रोजाना 4 से 6 लोगों को दस्तावेज में फोटो बदलवाने की बात कह कर वापस कर दिया जा रहा है। रोजाना 1000 से 1200 के बीच लोग नार्मल पासपोर्ट के लिए आवेदन करते हैं। वहीं, तत्काल के लिए भी 50 से 70 आवेदन आ रहे हैं।
Comments 1