IIA: काशी में पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के वैश्विक विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पहल के तहत IIA इंटरनेशनल टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी एक्सपो-2025 का आयोजन 18 और 19 दिसंबर 2025 को वाराणसी के नदेसर स्थित एक होटल में किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन का संयुक्त रूप से आयोजन इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन (IIA), इन्वेस्ट यूपी और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। यह एक्सपो उत्तर भारत में अपनी तरह का पहला और अब तक का सबसे व्यापक आयोजन माना जा रहा है। इसकी जानकारी बुधवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में IIA के पदाधिकारियों ने दी।

6 से 8 देशों के डेलीगेट्स होंगे शामिल
IIA के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर।के। चौधरी ने विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस एक्सपो में 6 से 8 देशों के राजदूत, उच्चायुक्त, व्यापार सलाहकार और वरिष्ठ व्यापारिक अधिकारी भाग लेंगे। 18 दिसंबर को ये विदेशी प्रतिनिधि एक्सपो परिसर का विस्तृत भ्रमण करेंगे, जहां 85 से अधिक प्रदर्शकों के माध्यम से भारतीय उत्पादों, कला, संस्कृति, परिधान, व्यंजन और आतिथ्य परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। 19 दिसंबर को इन्वेस्ट यूपी के सहयोग से “निवेश, निर्यात एवं आयात” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश को पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी परियोजनाओं के लिए पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

IIA का सार्थक योगदान होगा सुनिश्चित
वहीं IIA के राष्ट्रीय महासचिव दीपक कुमार बजाज ने कहा कि इस एक्सपो का मुख्य उद्देश्य वैश्विक निवेश संभावनाओं को साकार करना, नए उद्योगों को बढ़ावा देना, युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन और मार्गदर्शन देना, आधुनिक तकनीक और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञता को प्रदेश के औद्योगिक विकास से जोड़ना तथा विकसित भारत 2047 के संकल्प में IIA का सार्थक योगदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने मीडिया की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मीडिया की सक्रिय सहभागिता से वाराणसी को विश्व स्तरीय पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी।

ये है एक्सपो का प्रमुखउद्देश्य
आपको बता दें कि यह आयोजन आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और अनुभवात्मक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए होटल, रिसॉर्ट, ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स, इवेंट मैनेजर्स, फूड-बेवरेज ब्रांड्स, लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रदाताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा। एक्सपो का प्रमुख उद्देश्य MSMEs और स्टार्ट-अप्स को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों, निवेशकों और टूर एग्रीगेटर्स से जोड़ना, संयुक्त उद्यम और निवेश के नए अवसर सृजित करना तथा उद्योग, सरकार और शिक्षाविदों के बीच नीति संवाद को मजबूत करना है।
प्रेस वार्ता के दौरान दिनेश गोयल, आलोक अग्रवाल, आर।के। चौधरी, दीपक कुमार बजाज, राजेश भाटिया, उमाशंकर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अनुपम देवा, नीरज पारिख, राहुल मेहता, प्रशांत अग्रवाल, मनीष कटारिया, अजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और उद्योग प्रतिनिधि (IIA) मौजूद रहे।

