लखनऊ। ग्रीष्मऋतु में हो रही यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पूर्व से चलाई जा रही ट्रेन नम्बर-02575/02576 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल और 01027/01028 दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों का संचलन अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की भीड़ की निकासी के लिए रेलवे ने यह फैसला लिया है। जिसके फलस्वरूप 02575 हैदाराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल हैदराबाद से 28 जुलाई को रात्रि 9:05 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर सुबह 6:30 बजे पहुॅचेगी। वापसी में 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल गोरखपुर से 30 जुलाई को प्रत्येक रविवार सुबह 8:30 बजे रवाना होकर शाम 4:20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इसी क्रम में 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल (सप्ताह में चार दिन) 30 सितम्बर, तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को दादर से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर तड़के 2:45 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 01028 गोरखपुर-दादर (सप्ताह में चार दिन) 30 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को गोरखपुर से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान कर दादर तड़के 3:35 बजे पहुॅचेगी।
sudha jaiswal