India Action: भारत ने चीन के खिलाफ बड़ा और निर्णायक डिजिटल कदम उठाया है। पाकिस्तान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ झूठा प्रचार प्रसार करने वाले चीनी मीडिया संस्थानों ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत सरकार ने ब्लॉक कर दिया है। यह पहली बार है जब भारत ने चीनी मीडिया पर ऐसा सीधा और कड़ा एक्शन लिया है।
गौरतलब है कि हालिया ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन समर्थित मीडिया संस्थानों ने जानबूझकर भ्रामक खबरें और फर्जी वीडियो चलाकर भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ जैसे सरकारी मीडिया हाउस लगातार भारत के खिलाफ पुराने युद्धों के वीडियो को एडिट कर प्रसारित कर रहे थे।
India Action: भ्रम फ़ैलाने की हो रही थी कोशिश
इतना ही नहीं, पाकिस्तान के सैन्य सूत्रों के हवाले से झूठी खबरें चलाई जा रही थीं, जिनमें भारत के आधुनिक हथियारों को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिशें की गईं। चीन स्थित भारतीय दूतावास ने ग्लोबल टाइम्स को इस दुष्प्रचार के लिए कड़ी फटकार भी लगाई थी।
सूत्रों के अनुसार, इस प्रचार का उद्देश्य भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ‘आक्रामक’ देश के रूप में पेश करना था, जबकि ज़मीनी हकीकत इसके विपरीत थी। साथ ही, चीनी मीडिया भारत (India Action) को एक कमजोर सैन्य ताकत के रूप में दिखाकर विदेशी निवेशकों में डर फैलाने की साजिश कर रहा था।
चीन के साथ-साथ तुर्की की कुछ मीडिया संस्थाओं ने भी यही नैरेटिव फैलाया कि पाकिस्तान के JF-17 थंडर फाइटर जेट ने आदमपुर में भारत के एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है। जबकि भारतीय सेना ने स्पष्ट रूप से इन खबरों का खंडन किया। इसके बावजूद इन खबरों को न तो हटाया गया, न ही अपडेट किया गया।
भारत की सैन्य प्रतिष्ठा को बनाया गया निशाना
इस दुष्प्रचार से न सिर्फ भारत (India Action) की सैन्य प्रतिष्ठा को निशाना बनाया गया, बल्कि चीनी एयरोस्पेस कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश भी साफ नज़र आई। उदाहरण के तौर पर, जब JF-17 और J-10C की ‘झूठी सफलता’ की खबरें फैलाई गईं, तो उनके निर्माता एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड के शेयरों में तेज़ उछाल दर्ज किया गया।
भारत (India Action) के इस कड़े फैसले का एक बड़ा मकसद यह भी था कि आम नागरिकों के बीच डर और भ्रम फैलाने वाली फर्जी सूचनाओं पर पूरी तरह रोक लगे। चीनी मीडिया भारत में ‘टू फ्रंट वॉर’ यानी दो मोर्चों पर युद्ध की आशंका का डर दिखाकर अस्थिरता का माहौल बनाना चाहता था। इसी क्रम में फर्जी वीडियो तक फैलाए गए जिनमें भारतीय लड़ाकू विमानों को गिरते हुए दिखाया गया था।
इन सबके जवाब में भारत सरकार ने अब कड़ा रुख अपनाते हुए ग्लोबल टाइम्स और शिन्हुआ के एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही इन मीडिया संस्थाओं के किसी भी प्रकार के डिजिटल प्रोपेगेंडा को भारत में रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
भारत सरकार का यह एक्शन (India Action) न सिर्फ देश की डिजिटल संप्रभुता की रक्षा करने वाला है, बल्कि यह उन सभी ताकतों को स्पष्ट संदेश देता है जो भारत के खिलाफ सूचना युद्ध छेड़ना चाहते हैं—कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा, हर झूठ का जवाब दृढ़ता से दिया जाएगा।