वाराणसी। इंडियन बैंक (Indian Bank) के ओर से दुर्घटना बीमा के तहत सड़क दुर्घटना में मेरिट व्यक्तियों के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई। इंडियन बैंक द्वारा संचालित दुर्घटना बीमा योजना (आईबी रक्षक) के तहत बैंक के सैदपुर शाखा ने क्षेत्र के मिर्जापुर ग्राम प्रधान रजई यादव के आवास पर गांव निवासी मृतक आश्रित सुनिता देवी को पांच लाख, अभिषेक यादव को दस लाख एवं अमृता सिंह को पांच लाख रूपये का चेक शुक्रवार को सौंपा। योजना से लाभान्वित हुई मृतक आश्रितों ने बैंक प्रबंधन को साधुवाद दिया।

जानकारी के मुताबिक, सैदपुर नगर के ग्राम सभा मिर्जापुर में संचित कुमार, अंचल प्रबंधक (डीजीएम) इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय वाराणसी ने दुर्घटना बीमा का चेक लाभार्थियों को सौंपते हुए कहा कि समाज के उत्थान के प्रति हमारा बैंक दृढ संकल्पित है। यह बैंक सिर्फ लेनदेन, ऋण ही नहीं बल्कि आमजन के जीवन को बेहतर ढंग से संवारने का कार्य कर रहा है।

177, 354 रुपए की योजना परिवार को करती है सुरक्षित: Indian Bank
सैदपुर शाखा प्रबंधक (Indian Bank) उत्कर्ष सिंह ने कहा कि यह स्कीम इंडियन बैंक द्वारा संचालित है जिसमें 177 रूपये प्रति वर्ष पर पांच लाख एवं 354 रूपये प्रति वर्ष पर दस लाख रूपये का बीमा कवर प्रदान करती है। बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा योजना से जुड़कर परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर विशाल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, इंडियन बैंक, राजेश सिंह, अंजनी बरनवाल, रजई यादव (ग्राम प्रधान), किशन प्रजापति, मनेज कुमार, डॉ रामजी यादव, कमरूद्दीन, प्रदीप विश्वकर्मा, हरिशचंद्र यादव, जमुना देवी आदि उपस्थित रहे।